साइबर सिक्योरिटी पर टेक्नो हब में गुरूवार को आयोजित होगी कार्यशाला


Event Detail

13/07/2022

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से गुरूवार को टेक्नो हब, जयपुर में साइबर सिक्योरिटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करने व साइबर सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा करने के लिए आयोजित की जा रही है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी आयुक्त श्री आशीष गुप्ता कार्यशाला को संबोधित करेंगे। श्री शरत कविराज, आई.जी, एस.सी.आर.बी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यशाला में सुरक्षाओं, वित्तीय धोखाधड़ी और सोशल मीडिया अपराधों से लेकर अपराध जांच में गेम चेंजिंग तकनीकों तक के व्यापक विषयों पर सत्र होंगे। कार्यशाला के अंत में साइबर सुरक्षा डोमेन में कुछ स्टार्टअप को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

Document


Event Type Document