Event Detail
15/06/2022
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से ‘आईस्टार्ट राजस्थान’ के तहत 16 जून को यहां झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित भामाशाह टेक्नो हब में ‘ड्रोन एक्सपो-2022' का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो में देश के विभिन्न हिस्सों से ड्रोन के 50 से अधिक निर्माताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
आयुक्त श्री संदेश नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार राज्य सरकार विभिन्न उपयोगों के लिए 1000 से अधिक ड्रोन खरीदने की योजना बना रही है। सिंचाई और कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के साथ कई अन्य विभागों जैसे पुलिस, यातायात, आपदा प्रबंधन, पशु और वन, जल संसाधन प्रबंधन में ड्रोन का उपयोग बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वक्ता ‘भारत में ड्रोन कानून‘ तथा ‘प्रौद्योगिकी और उपयोग पर आधारित ड्रोन के प्रकार‘ पर अपना ज्ञान साझा करेंगे। ड्रोन का प्रदर्शन दोपहर 3 बजे से होगा। प्रवेश केवल आमंत्रण के माध्यम से दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान ड्रोन उड़ान भरेंगे और सुरक्षा, कृषि, नेविगेशन, वाटरशेड, जंगली जानवरों की परियोजनाओं पर नजर रखने एवं मौसम के पूर्वानुमान में अपनी उपयोगिता को प्रदर्शित करेंगे।
श्री नायक ने बताया कि विभाग स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करने के लिए नीति आयोग, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स और फिक्की एफएलओ, अमेजाॅन (एडब्ल्यूएस) के साथ साझेदारी करेगा। कार्यक्रम में पुलिस, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और वाटर शेडिंग जैसे विभिन्न विभागों के गणमान्य व्यक्ति प्रदर्शित ड्रोन को संबंधित विभागों के दृष्टिकोण से देखेंगे।
उल्लेखनीय है कि ‘आईस्टार्ट राजस्थान’ प्रदेश में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख योजना है, जहां वर्तमान में 1700 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हैं।