Event Detail
05/12/2022
राजस्थान IT Cricket League के तृतीय संस्करण का उद्घाटन शनिवार को भवानी निकेतन क्रिकेट ग्राउंड्स पे सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त श्री आशीष गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त सचिव एवं तकनीकी निदेशक श्री सुनील छाबड़ा द्वारा की गई ।
क्रिकेट लीग के मुख्य आयोजक श्री ऋतेश कुमार शर्मा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा टूर्नामेंट के संबंध में प्रकाश डाला । श्री शर्मा ने बताया की विभिन्न ज़िलों में पदस्थापित अधिकारियों एवं कार्मिकों की 26 जिलों की टीम भाग ले रही हैं । जिस में 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बाहर जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के रहने खाने आदि की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है।
उल्लेखनीय है कि IT cricket league का प्रथम संस्करण 2019 में एवं द्वितीय संस्करण 2021 में आयोजित किया गया ।
उद्घाटन के अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री संजय जे कार्निक, रिटायर्ड तकनीकी निदेशक श्री ए.एम देशपांडे, रिटायर्ड अतिरिक्त निदेशक श्री आर सी शर्मा, श्री युवराज सिंह, कपिल चौधरी एवं अन्य अधिकारियों तथा कार्मिको तथा बड़ी संख्या में teams के खिलाड़ी उपस्थित थे ।