राजस्थान आईटी दिवस 2023 का समापन- आईटी मेगा जॉब फेयर में 12500 से अधिक जॉब ऑफर प्रदान किए गए, 58 हजार से अधिक लोगों ने लिया विभिन्न आयोजनों में हिस्सा, हैकाथॉन के वियताओं को दिए गए पुरस्कार


Event Detail

21/03/2023

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की डिजिटल राजस्थान की संकल्पना को साकार रूप में प्रदर्शित करने वाले राजस्थान आईटी दिवस 2023 फेस्ट का मंगलवार को समापन हुआ। तीन दिन तक आयोजित हुए इस फेस्ट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुरुआती दो दिन युवाओं के बीच रहे और उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आईटी के बजट में लगातार बढ़ोतरी करते रहे हैं तथा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से करोड़ों प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने के अपने संकल्प के साथ राजस्थान को मॉडल स्टेट बना रहे हैं। इसी यात्रा की झलक दिखाने वाले राजस्थान आईटी दिवस 2023 फेस्ट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित हुए आईटी मेगा जॉब फेयर में 12500 से अधिक जॉब ऑफर प्रदान किए गए। 58 हजार से अधिक लोगों ने विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेकर इस फेस्ट को सफल बनाया। समापन दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम- सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आयोजित किए गए राजस्थान आईटी डे 2023 फेस्ट के समापन दिवस मंगलवार को मेगा आईटी जॉब फेयर, हेकाथॉन, स्मार्ट विलेज, विभिन्न टॉक शॉ, फिल्म फेस्टिवल का प्रदर्शन एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेगा आईटी जॉब फेयर में दिए गए 12500 से अधिक जॉब लैटर- राजस्थान व कॉमर्स कॉलेज में दो दिन तक आयोजित हुए मेगा आईटी जॉब फेयर में लगभग 18500 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों द्वारा युवाओं को उनके अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हजारों अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया और 12500 से अधिक जॉब ऑफर प्रदान किए गए। गौरतलब है कि दिये गये जॉब में 36 लाख रूपये का अधिकतम वार्षिक पैकेज ऑफशोर टेक्नोलेब द्वारा श्री पंकज कुमार को ऑफर किया गया। जॉब फेयर में 430 से अधिक कम्पनियों ने हिस्सा लिया। हेकाथॉन के विजेताओं को मिले पुरस्कार- छत्तीस घंटे के नॉन-स्टॉप कोडिंग मैराथन हैकथॉन का मंगलवार सुबह 10:00 बजे समापन हुआ। नॉन-स्टॉप कोडिंग मैराथन के माध्यम से प्रतिभाशाली कोडर्स, डेवलपर्स और डिजाइनरों द्वारा अभिनव समाधान विकसित करने, रोमांचक पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करने एवं 60 लाख रुपये की परियोजनाओं पर राजस्थान सरकार के साथ काम करने के लिये प्रतिस्पर्धा की गई। हैकाथॉन के विजेता- प्रथम पुरस्कार के रूप में गाजियाबाद से विशाल मिश्रा, उज्ज्वल कसेरा, आकाश कुमार यादव, तनिष्क श्रीवास्तव, श्रीशेुंद लाहिरी की टीम कृषक को 25 लाख रुपए का वर्क ऑर्डर दिया गया। ऑनलाइन हैकाथॉन के विजेता इश्विन खत्री, चौतन्य रॉय, शनील खत्री, मनीष शंभू और मोहित कड़वे की टीम रही। मेगा हेकाथॉन के समापन पर पुरस्कार वितरण शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा एवं श्री आशीष गुप्ता, आयुक्त, सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग भी उपस्थित रहे। प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपए के कार्यादेश राजस्थान सरकार द्वारा दिये जायेंगे। इस प्रतिस्पर्धा में 5500 पंजीकृत प्रतिभागियों में से 3000 प्रतिभागियों ने ऑन प्रिमाईसिस हेकेथॉन में भाग लिया जिनमें से महिला प्रतिभागियों की भागेदारी लगभग 35 प्रतिशत रही। स्मार्ट विलेज में जीवंत प्रदर्शन- राजस्थान आईटी डे 2023 फेस्ट की कड़ी में जवाहर कला केंद्र में स्मार्ट विलेज स्थापित किया गया जिसमे आदर्श ग्राम पंचायत में ग्राम सभा, राजीविका स्वयं सहायता समूह, ग्राम सहकारी सेवा समिति, ई मित्र और ई मित्र प्लस, आधार नामांकन केंद्र, बैंकिंग सेवाएं, डाक घर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ई पाठशाला, कौशल विकास केंद्र, आई टी ज्ञान केंद्र आदि की सजीव चित्रण किया गया। साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग यथा कृषि विभाग की फार्मिंग विधि एवं ड्रोन द्वारा पेस्टीसाइड का छिड़काव, उद्यानिकी विभाग, जल ग्रहण एवं मृदा संरक्षण विभाग द्वारा राजीव गांधी जल संचय योजना का प्रदर्शन, इंदिरा रसोई योजना, पशुपालन विभाग, सरस डेयरी, खाद्य विभाग की उचित मूल्य की दुकान, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा कार रेसिंग ट्रैक, ड्रोन फाइट, राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूह एवं राजस्थानी व्यंजन परोंसने वाला ढाबा भी स्मार्ट विलेज में प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त स्टार्ट अप बाजार में विभिन्न स्टॉल की प्रदर्शनी भी लगाई गई। पैनल चर्चा एवं सेशन- महिला शक्ति के विषय पर एक पैनल चर्चा हुई जिसमें प्रबुद्ध महिला अतिथिगण जैसे मुग्धा कालरा (ब्रॉडकास्ट पत्रकार), अजैता शाह (संस्थापक, फ्रंटियर मार्केट्स), पूजा बजाज (सोशियो-सिविक चेंजमेकर), खुशबू बाकलीवाल (चेयरपर्सन, जीतो लेडीज) ने अपने विचार प्रस्तुत किये। स्टार्ट-अप गपशप में अनुभव दुबे (संस्थापक चाय सुट्टा बार), संजोत कीर (संस्थापक, योर फूड लेब) एवं नीयू (यूट्यूबर) द्वारा स्टार्ट-अप विषय पर चर्चा की गई। मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ भी एक टॉक सेशन का आयोजन किया गया। आई-स्टार्ट करियर हेकाथॉन में अनुभव दुबे (संस्थापक चाय सुट्टा बार), पूजा बजाज (सोशियो-सिविक चेंजमेकर), सुरेश कुमार (इसरो वैज्ञानिक), डॉ अंशुल ढींगरा एवं दिलराज सिंह रावत (यूट्युबर) ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किये। आई स्टार्ट यूथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न प्रेरणादायी फिल्मों जैसे सिंधुस्तान, एन इंजिनियर्ड ड्रीम एवं किलर का प्रदर्शन किया गया। इसी फेस्ट के दौरान आर-कैट राजस्थान में तकनीकी परितंत्र को मजबूत करने के लिए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (एमएलएसयू), मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर (एमयूजे) और विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय (वीजीयू) के साथ शैक्षिक एमओ यू एवं एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और ईसी काउंसिल के साथ उद्योगिक एमओयू हस्ताक्षर किये गये। इन एमओयू का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले उन्नत प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक पहुंच प्रदान करना है। तीन दिनों तक चलने वाले आईटी डे फेस्ट में सभी वर्ग के नागरिकों विषेषतः युवा वर्ग की अभूतपूर्व भागीदारी रही। इस फेस्ट में अगन्तुकों की संख्या 58 हजार से भी अधिक रही।

Document


Event Type Document